अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। समग्र शिक्षा के तहत उमा कालेज आफ फार्मेसी लीलापुर साहबगंज के फार्मेसी के छियालिस छात्र छात्राओं का दल गुरूवार को हिमांचल राज्य के लिए रवाना हुआ। भ्रमण में निकले छात्र छात्राएं वहां पहुंचकर हिमांचल राज्य की संस्कृति, शिक्षा एवं ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मनीष कसेरा के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक अतुल कुमार, जया सरोज, रिया सिंह के साथ भ्रमण के लिए रवाना हुआ छात्र छात्राओं का यह दल वहां मेडिकल से जुड़ी औषधियों के बारे में भी जानकारियां हासिल करेगा। प्रबंधक गणेश प्रताप सिंह काशी, तासीर अहमद, अरविन्द त्रिपाठी, साकेत शुक्ल, अंकित सिंह आदि ने भ्रमण की सफलता को लेकर शुभकामनाएं दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ