Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विकासखण्ड धौरहरा में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन



खेलों से होता है व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास- सांसद रेखा वर्मा 

आनंद गुप्ता 

लखीमपुर खीरी:नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर खीरी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में विकासखंड धौरहरा के बीआरसी ग्राउंड  में कस्तूरबा प्रांगण में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के मार्गदर्शन व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मधुरेश पाण्डेय के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद रेखा वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए  खेलो के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलो से ही व्यक्ति का शारिरीक व मानसिक विकास होता है और साथ ही आत्मविश्वास व कठिनाइयों से जूझने की शक्ति भी मिलती है। विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी ने भी आयोजन की प्रशंसा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रो के युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने हेतु आग्रह किया। खेल कार्यक्रम अंतर्गत  कबड्डी, वालीबाल, खो-खो एवं रस्साकसी आदि विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। कबड्डी में कस्तूरबा जूनियर टीम, जय मिश्रा कोचिंग सेन्टर कबड्डी क्लब,सनराइज एकेडमी ,जायसवाल कोचिंग की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें विजेता टीम जय मिश्रा कबड्डी क्लब व उप विजेता जायसवाल कबड्डी ब्रिगेड की टीम रही।वालीबॉल में सनराइज एकेडमी, जय मिश्रा वालीबाल क्लब,कस्तूरबा विद्यालय की टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमें कस्तूरबा विजेता जबकि जयमिश्रा वालीबाल क्लब उपविजेता रही। खो खो में  परम शक्ति , स्पीडोराइटर, खो खो किंग, वीरंगना हिल, कस्तूरबा फाइटर की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें परमशक्ति विजेता व ,कस्तूरबा हिल उपविजेता रही। रस्साकशी में किंग्स इलेवन, स्पीडोरायटर, सनराइजर्स,  जोधाशक्ति , डेयर डेविल्स टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें स्पीडोरायटर विजेता व जोधाशक्ती उपविजेता रही।  सभी विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र ,मेडल व ट्राफी  सांसद रेखा वर्मा जी एवम विधायक विनोद शंकर अवस्थी जी द्वारा दिए गये और नेहरु युवा केन्द्र द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सभी युवाओं से मेरा युवा भारत पोर्टल पर भी पंजीकरण हेतु आग्रह किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुदीप निगम व खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका के रूप में शोभित तिवारी ,विनोद जायसवाल जय मिश्रा,कस्तूरबा की खेल शिक्षिका, योगेश योगी जितेंद्र दीक्षित,रोहित तिवारी का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे