Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:राजस्व वादों के निस्तारण के लिए दुबारा लगेगी लोक अदालत



अर्पित सिंह 

गोण्डा ,23 फरवरी, 2024:जिले की सभी तहसीलों में राजस्व न्यायालयों में 1 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों के निस्तारण हेतु लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में उ०प्र० राजस्व संहिता की धारा-34 (नामान्तरण वाद) एवं धारा-67 (गाँव सभा/सार्वजनिक भूमि से बेदखली का वाद) के वादों का निस्तारण किया जाएगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी नेहा शर्मा(DM Neha Sharma) द्वारा सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार को निर्देश दिए गये है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा पुराने राजस्व वादों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में  राजस्व संहिता की धारा 67 के वादो के निस्तारण हेतु 29 फरवरी तथा राजस्व संहिता की धारा-34 के वादो के निस्तारण हेतु 4 मार्च को सभी तहसीलो के मीटिंग हाल में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत प्रातः 10 से आयोजित होगी। जिलाधिकारी ने लोक अदालत की सफलता के लिये सभी वादी/प्रतिवादीगण से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में अपने-अपने तहसील मुख्यालय पर उपस्थित होकर वादों का निस्तारण कराने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे