अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह को वितरण हेतु पुष्टाहार दिये जाने में बरती जा रही अनियमितता को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने शुक्रवार को लालगंज बीडीओ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। विकासखण्ड लालगंज अन्तर्गत भदारी कला, रामगढ़ रैला, देल्हूपुर, बेलहा आदि गांव के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं मालती, प्रेमावती, शकुंतला, शिवकुमारी, वंदना वर्मा, सूर्यकली, विमला देवी, अनीता, गीता नजमा, रूकसाना, उषा, कुसुम, किरन देवी आदि ने बीडीओ को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि वह आंगनबाडी केन्द्रों पर पुष्टाहार वितरण का कार्य करती हैं। समूह की महिलाओं का आरोप है कि बाल विकास विभाग द्वारा उन्हें दिये गये पुष्टाहार में प्रतिबोरी पांच छः पैकेट कम दिया जाता है। समूह की महिलाओं ने बीडीओ से मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। समूह की महिलाओं ने मामले पर कार्रवाई न होने पर पुष्टाहार वितरण का कार्य बंद किये जाने की चेतावनी भी दी है। बीडीओ इंदुप्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ