अलीम खान
अमेठी:केंद्रीय मंत्री व स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी के गौरीगंज विधानसभा अंतर्गत मुसाफिरखाना के कई ग्राम सभा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देशित करते हुए बताया की कोई भी समस्या लंबित नहीं होगी अन्यथा अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा में ताबड़तोड़ चौपाल लगातार जारी है जहां 5 दिन पहले स्मृति ईरानी अपने निजी निवास में गृह प्रवेश करती हैं वहीं 5 दिन बाद ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारण करने का आदेश दिया ,स्मृति ईरानी सांसद गौरीगंज विधानसभा के मुसाफिरखाना अंतर्गत कई गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्या को सुनी। बता दें कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र से स्मृति जुबिन ईरानी ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को हराकर इस सीट पर कांग्रेस के गढ में भाजपा का परचम लहराया था इसके बाद स्मृति ईरानी केंद्र में मंत्री बनी और अमेठी में लगातार सक्रिय रही. लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर जनता के बीच उनकी समस्या से रूबरू होती रही है आज मंगलवार दोपहर कस्थूनी पूरब में चौपाल लगा कर ग्रामीणों से सांसद रूबरू हुए वहीं इस मौके पर भाजपा के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ