ओपी तिवारी
करनैलगंज गोंडा:परसपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा परिसर चलो अभियान का शुभारंभ कौशल विकास कोचिंग संस्थान में अभाविप गोंडा विभाग के विभाग संगठन मंत्री नगर अध्यक्ष उमंग सिंह नगर मंत्री अजय तिवारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रखर मिश्रा ने कहा कि परिसर चलो अभियान एक जन आंदोलन है। इसके दो चरणों में 10+2 के विद्यार्थी से लेकर विश्विद्यालय परिसरो में अध्ययनरत छात्रों के मध्य वर्ष भर चलने की योजना है प्रथम चरण में छात्र संवाद,छात्र संसद प्रेरक उध्दोधनों विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से विद्यार्थियों की परिसर के प्रति रुचि बढ़ाने एवं परिसरों में छात्रसंघ विद्यालय में प्रायोगिक कक्षाएं तथा कला खेल सेवा और पर्यावरण संबंधी प्रकल्प की शुरुआत से परिसर में सकारात्मक माहौल बनाने पर जोर दिया जाएगा द्वितीय चरण में शिक्षा क्षेत्र के सभी हितधारकों से संवाद कर इसी दिशा में कार्य कर परिषद जीवंत बनाने, रोजगार सृजन का केंद्र बनाने एवं परिसर पुरुष बनाने हेतु कैंटीन खेल प्रांगण तथा छात्र कल्याण केंद्र प्रदेश की व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा विद्यार्थियों को चौमुखी विकास के लिए एक परिसर व्यापक माध्यम है जहां विद्यार्थी के व्यक्तित्व निर्माण संबंधित सभी आयामों को भली भांति सीखना है नगर अध्यक्ष उमंग सिंह ने कहा परिसर चलो अभियान विद्यार्थी और शिक्षकों के मध्य दूरी को कम करेगा इसी इच्छा शक्ति के बल पर या कार्य को संभव बनाया जा सकता है नगर मंत्री अजय तिवारी ने कहा अभाविप रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया और कार्यक्रम का आभार ज्ञापित किया कार्यक्रम संचालन मुकेश सोनी ने किया कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री रितेश सिंह प्रांत कार्यसमिति सदस्य मुकेश सोनी जिला संयोजक मृदुल सिंह नगर सहमंत्री तिलक राम वह नगर सहमंत्री रितेश पांडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ