अयोध्या:राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के आसपास से पुलिस ने चेन स्केचिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।
16 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।बदमाशों ले पास से 11 सोने की जंजीर, एक इनोवा और तीन स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है।पकड़े गए बदमाश बिहार और यूपी के गोरखपुर के रहने वाले हैं।
यह शातिर बदमाश बनारस और मथुरा में भी श्रद्धालुओं को अपना शिकार बना चुके हैं।
गिरोह के काम का तरीका
यह गिरोह अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाता था।श्रद्धालुओं के साथ भीड़ में जाकर महिलाओं से सोने की चेन छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देकर पल भर में यह लोग चंपत हो जाते थे।
पुलिस के अनुसार यह लोग कर्नाटक और तमिलनाडु के लोगों को अपना निशाना बनाते थे।
पकड़े गए बदमाशों ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह लोग अयोध्या, मथुरा और बनारस में खास तौर से दक्षिण भारतीयों को अपना शिकार बनाते हैं।उनके चैन, मंगलसूत्र को भीड़ का फायदा उठाकर चुरा लेते थे।
पकड़े गए बदमाशों की जानकारी
बिहार प्रदेश के बेतिया जिले के पिपरा थाना गौनाहा के रहने वाले शंकर रावत, मुन्ना राय, उपेंद्र राय, डोमा राय, रमेश राय, लक्ष्मण रावत, राजेश राय, रूपनारायण राय, मिथुन राय, जनार्दन कुंवर, राजन कुमार, हरेंद्र राय, आफताब राय, मन्तोष कुमार, सूरज कुमार सिंह, अनुज कुमार पाल शामिल है।
अयोध्या पुलिस इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
इनकी गिरफ्तारी से अयोध्या पुलिस की एक बड़ी सफलता है। इससे श्रद्धालुओं में सुरक्षा का भाव बढ़ेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ