Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पांच परीक्षा केंद्रों पर 219 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 14 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित



कमलेश

खमरिया खीरी:यूपी बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन क्षेत्र के पांच परीक्षा केंद्रों पर बारहवीं कक्षा के छात्रों का नागरिकशास्त्र विषय का पेपर पहली पाली में करवाया गया। जिसमें सबसे अधिक   परीक्षार्थी श्रीमती कलावती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ तो सबसे कम डॉ.साकेत ओझा पब्लिक इण्टर कालेज कटौली में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

यूपी बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को दूसरे दिन क्षेत्र के अलग अलग पांच परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में इण्टर कक्षा में नागरिकशास्त्र विषय का पेपर करवाया गया। जिसमें सबसे अधिक परीक्षार्थी श्रीमती कलावती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ में नामांकित 106 परीक्षार्थियों में से 100 ने परीक्षा दी वही 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे,जबकि सबसे कम परीक्षार्थी डॉ. साकेत ओझा पब्लिक इण्टर कालेज कटौली में रहे जहां नामांकित केवल दो परीक्षार्थियों में से एक छात्रा परीक्षा में शामिल हुई व एक अनुपस्थित रही। इसके अलावा बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में नामांकित 86 परीक्षार्थियों में से 80 ने परीक्षा दी वही 6 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में एक भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहा यहाँ नामांकित 6 परीक्षार्थियों में से सभी परीक्षा में शामिल हुए। इसके साथ साथ पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर में 18 परीक्षार्थियों में से 16 परीक्षा में शामिल हुए व दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान केंद्रों के आस पास कोई बाहरी न जा सके उसके लिए खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी व ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की देखरेख में पुलिस के जवान मुस्तैद  रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे