कमलेश
खमरिया खीरी:यूपी बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन क्षेत्र के छह परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल कक्षा के छात्रों का गणित विषय का पेपर पहली पाली में करवाया गया। जिसमें सबसे अधिक परीक्षार्थी ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया तो बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में सबसे कम परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वही परीक्षा के दौरान बीईओ ईसानगर समेत सचल दल बारी बारी से केंद्रों पर पहुचकर सघन निरीक्षण करते रहे।
यूपी बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को क्षेत्र के अलग अलग छह परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में हाईस्कूल कक्षा में गणित विषय का पेपर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। जिसमें सबसे अधिक परीक्षार्थी ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया में नामांकित 454 में से 429 ने परीक्षा दी वही 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे,जबकि सबसे कम परीक्षार्थी बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में रहे जहां नामांकित 122 परीक्षार्थियों में से 120 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए व 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके अलावा सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में नामांकित 181 परीक्षार्थियों में से 169 ने परीक्षा दी वही 13 अनुपस्थित रहे। डॉ.साकेत ओझा इण्टर कालेज कटौली में नामांकित 154 परीक्षार्थियों में से 146 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए व 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया में नामांकित 292 परीक्षार्थियों में से 255 ने परीक्षा दी वही 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर में नामांकित 198 परीक्षार्थियों में से 162 परीक्षा में शामिल हुए व 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनके साथ ही श्रीमती कलावती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज रेहुआ में नामांकित 245 बच्चों में 226 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान लगभग सभी परीक्षा केंद्रों पर बीईओ अख़िलानंद राय समेत सचल दलों ने बारी बारी से पहुचकर सघन निरीक्षण किया वही केंद्रों के आस पास सुरक्षा व्यवस्था की कमान खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी व ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने संभालते हुए सभी केंद्रों के इर्द गिर्द पुलिस के जवान तैनात रखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ