फराज अंसारी
जेवरात की साफ सफाई करके उसे नया करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, टप्पेबाज ने जेवर को साफ करने के दौरान जेवर का वजन कम कर दिया। जिसे ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में ग्रामीण के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद अंतर्गत राम गांव थाना क्षेत्र के नौतला का है। शुक्रवार के दोपहर बाद गांव निवासी दुकानदार विकास तिवारी पुत्र बराती लाल तिवारी अपने दुकान पर बैठकर दुकानदारी कर रहे थे। इसी दौरान दो टप्पेबाज आए उन्होंने दुकानदार को बताया कि हम लोग सोने चांदी के जेवर की साफ सफाई करते हैं, आप भी कर लीजिए। टप्पेबाज के बातों में आकर दुकानदार ने 20 ग्राम वजनी सोने की चेन टप्पेबाज को सफाई करने के लिए सौंप दी । इसके बाद टप्पेबाज ने किसी बर्तन मे डालकर चेन साफ किया। टप्पेबाज के साथ मौजूद एक आदमी ने हल्दी लाने के लिये कहा। दुकानदार ने वापस लौट कर अपने सोने के चैन को देखा, जो पहले से काफी पतला हो गया था, जो देखते ही देखते टूट गया। तब दुकानदार को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद दुकानदार ने हल्ला गुहार मचाना शुरू कर दिया। जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और टप्पेबाज को पकड़ लिया। वही ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख टप्पेबाज का एक साथी मौका देखकर वहां से रफू चक्कर हो गया। ग्रामीणों के पूछने पर पकड़े गए आरोपी ने बताया वह बिहार प्रांत के बेगूसराय जनपद अंतर्गत तेतरी का रहने वाला राजकुमार सोनी पुत्र टुनटुन सोनी है। ग्रामीणों ने आरोपी के झोले से ब्रश शैंपू मोबाइल भी बरामद किया है। वही दुकानदार का आरोप है कि बीते वर्ष 3 जून को क्षेत्र के राजी चौराहा नई बस्ती की रहने वाली नीलम सिंह पत्नी वीरेंद्र कुमार सिंह की 20 ग्राम की सोने की जंजीर को साफ करने के बहाने यही व्यक्ति लेकर चला गया था। ग्रामीणों ने आरोपी को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दुकानदार विकास तिवारी के शिकायती पत्र पर राम गांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ