वीडियो
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर जिला एवम शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नगर के कम्पनी बाग में महात्मा गांधी के समक्ष बैठकर रामधुन "रघुपति राघव राजा राम,पतित पावन सीताराम। ईश्वर अल्ला तेरे नाम,सबको सन्मति दे भगवान।" गाकर प्रार्थना किए कि ईश्वर भाजपा एवं आरएसएस को सद्बुद्धि दे। कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण बैठक कम्पनी बाग में आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी एवं संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया । अध्यक्षता कर रहे यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि 15जनवरी को मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर कांग्रेस महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद अविनाश पाण्डे, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय एवम सीएलपी लीडर आराधना मिश्रा मोना के साथ अयोध्या दर्शन हेतु गए हमारे ध्वज वाहक अनोखे लाल तिवारी के साथ श्री राम मन्दिर परिसर में भाजपा एवम संघ के लोगों द्वारा अभद्रता की गई एवम पार्टी के ध्वज का अपमान किया गया । कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता एवं ध्वज वाहक का अपमान घोर निंदनीय कृत्य है । जिसकी हम सभी कांग्रेस जन घोर निन्दा करते है। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला ने कहा कि श्री राम सबके हैं उनको बाटने का काम भाजपा और आरएसएस के लोग कर रहे हैं। भाजपा एवं आरएसएस के लोगों को सत्ता का अहंकार हो गया है, अहंकार तो रावण और कंश का नहीं चला फिर ये तो सिर्फ इन्सान हैं । संचालन कर रहे नगर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि भाजपा और आरएसएस धर्म के नाम पर राजनीति करती है मुद्दो पर कभी बात नहीं करती है, भाजपा की सरकार में बेरोजगारी, मंहगाई, किसानों के साथ धोखा, महिलाओं का उत्पीड़न, उत्तर प्रदेश में हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है । कम्पनी बाग में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ वी.के. सिंह, कोषाध्यक्ष/कार्यालय प्रभारी वेदान्त तिवारी, के.के शुक्ला, रानीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मौलाना वाहिद, सुशील सागर,यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नफीस खान, नगर प्रभारी संजय इस्तियाक,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दानिश महबूब, सुरेश कुमार, मो.वसीम,मो दिलशाद, सुधीर तिवारी,अवध राज यादव, सूचना विभाग के जिलाध्यक्ष शिवम मिश्रा, पृथ्वी राज गौतम,आदर्श पटेल, मो.कलीम,राम धन यादव,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ