Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नेत्र शिविर में दो सौ मरीजों का हुआ परीक्षण, उन्यासी का मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चिन्हीकरण

Top Post Ad



 






सरयू समाज कल्याण संस्थान द्वारा नेत्र शिविर में मरीजों को आंखों की देखभाल को लेकर दिया गया परामर्श

अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। नेत्र विकार से पीड़ितो को सोमवार को लगे निशुल्क नेत्र शिविर के जरिए आंख की भरपूर रोशनी की आस जगी है। रामपुर संग्रामगढ़ विकासखण्ड मुख्यालय पर सरयू समाज कल्याण संस्थान के द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क नेत्र शिविर में ठण्ड के बावजूद दो सौ नेत्र विकार से पीडित रोगियों की आंखो का परीक्षण हुआ। इनमें से चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने उन्यासी मरीजों के मोतियाबिंद आपरेशन का चिन्हीकरण किया है। क्षेत्रीय विधायक एवं संस्थान की सचिव आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से इस नेत्र शिविर में आये मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के आधार पर संस्थान की ओर से निशुल्क दवायें भी प्रदान की गयी। शिविर में पडोसी अमेठी के मुंशीगंज इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय की डा. ममता के नेतृत्व में आयी चिकित्सीय टीम के उमाशंकर मिश्र, पूनम रजक, सोनी, पूजा तिवारी, नीलम यादव, अनुराधा पाण्डेय, बेचन सिंह ने आये हुए मरीजों की आंखों का परीक्षण किया। मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों के आपरेशन तथा उपचार के लिए संस्थान ने बेहतर चिकित्सा सेवा की उपलब्धता का भरोसा भी दिलाया। शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रमुख पुष्पा तथा संयोजन विधायक मोना के प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय ने किया। पूर्व उप प्रमुख भुवनेश्वर शुक्ल तथा राकेश चतुर्वेदी ने शिविर का सफल संयोजन किया। इस मौके पर जिपंस रघुनाथ सरोज, लालजी यादव, रविशंकर शुक्ल, मक्खन लाल, रामजीत, रूपनाथ पटेल, प्रवीण कुमार तथा अवर अभियंता शुभम त्रिपाठी आदि रहे। वहीं ब्लाक परिसर मे लगे शिविर में मरीजों तथा साथ आये तीमारदारों के लिए संस्थान की ओर से किये गये अलाव के प्रबन्धों की भी लोगों में सराहना दिखी।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
5/vgrid/खबरे