Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा के दो आरोपियों ने श्री राम मंदिर, cm Yogi और यूपी एसटीएफ एसपी को बम से उड़ाने की दी थी धमकी, गिरफ्तार



गोंडा: श्री राम मंदिर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी एसटीएफ के एसपी अमिताभ एस को बम से उड़ने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के विभूति खंड से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी गोंडा के बताए जा रहे हैं। आरोपियों से यूपी एसटीएफ का पूछताछ जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देवेंद्र ऑफिस से पोस्ट किया गया कि  ISI संगठन के जुबेर खान नामक व्यक्ति ने ई मेल के जरिए अयोध्या में श्री राम मंदिर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसटीएफ के एसपी अमिताभ एस और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ने की धमकी दी है। जिससे यूपी एसटीएफ हरकत में आई और जांच पड़ताल में लग गई। सूत्रों की माने तो यूपी एसटीएफ ने जांच पड़ताल में प्रथम दृष्टि यह पाया कि पूरे मामले की साजिश देवेंद्र तिवारी ने ही रची है।

  लखनऊ के भी विभूत खंड से यूपी एसटीएफ ने सीएम योगी आदित्यनाथ CM yogi, अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर और यूपी एसटीएफ एसपी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी गोंडा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। गोंडा के धानेपुर थाना अंतर्गत विशंभर पुर गांव निवासी ताहर सिंह पुत्र पृथ्वीराज सिंह और कटरा बाजार थाना क्षेत्र के बम डेरा भैरमपुर गांव के रहने वाले ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र भरत भुवाल मिश्रा बताए जा रहे हैं।यूपी एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, मेल आईडी, सीसीटीवी डीवीआर और दो वाईफाई राउटर भी बरामद किया है। लखनऊ के विभूति खंड गोमती नगर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर यूपी एसटीएफ पूछताछ व जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जाता है कि यूपी एसटीएफ को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भारतीय किसान मंच और गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने खुद ही यह साजिश रची थी।देवेंद्र तिवारी ने खुद को बड़ा नेता बनने और सुरक्षा पाने के लिए ऐसा कदम उठाया था। देवेंद्र तिवारी के कहने पर ही कर्मचारियों ने धमकी भरा मेल किया था। उक्त आशय का मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है। वही मामले में साजिश करने वाले देवेंद्र तिवारी के यूपी एसटीएफ तलाश में जुटी हुई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे