Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

टिकरी रेंजर के ताबड़तोड़ कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप, फिर हुई बड़ी कार्यवाही



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

गोंडा ।वनविभाग के ताबड़तोड़ कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। टिकरी रेंजर की एक के बाद एक कार्यवाही से पर्यावरण से लगातार छेड़छाड़ करने वाले वन माफियाओं में दहशत फैल गया है। वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि नये वर्ष पर एक सप्ताह मे करीब 70 बोटा लकडी जब्त किया गया। वही एक ट्रैक्टर ट्राली और दो पिकअप के जब्त करने की अग्रिम कारवाई की जा रही है। किसी भी प्रकार से जंगल की कीमती लकड़ी को नुकसान करने वाले बख्शे नही जाएंगे। जंगल की सुरक्षा के लिए दिन और रात दोनो में गश्त बढा दी गई। जंगल के आस पड़ोस मे चलने वाले अवैध आरा मशीनों को चिंहांकन कर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। एक आरोपी के उपर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। अन्य लोगों का नाम एसपी के यहा कारवाई के लिए भेजा गया है, बड़ी कारवाई पर भी काम किया जा रहा है। 

मिली जानकारी अनुसार टिकरी रेंज के अन्तर्गत आने वाले करीब चार दर्जन गांवो के आस पास रह रहे जंगल के माफियाओं में टिकरी रेंज द्वारा जनवरी माह में की गई ताबड़तोड़ कारवाई से दहशत बन गया है। वनविभाग ने गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के महेवा नानकार रहने वाले जयप्रकाश शुक्ला के आरामशीन पर मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके दस बोटा साखू व सागौन की कीमती लकडी पिकअप सहित पकडा है। इस मामले में वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने कहा कि मुखबिर से मिली सूचना पर रात से घेराबंदी की गयी थी, मौके पर जब पिकअप पर लकडी लदकर आरामशीन के प्रांगण मे पहुची, तब वनविभाग की कार्रवाई पर पिकअप चालक पिकअप छोडकर फरार हो गया। लेकिन जब पिकअप की छानबीन की गई तो वह आरामशीन के संचालक का निकला, और पिकअप पर लदी लकडी जंगल की कीमती साखू और सागौन मिला। मामले में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अंबरपुर गांव के रहने वाले विनोद वर्मा पुत्र लौहारी वर्मा, महेवा नानकार के रहने वाले नीरज शुक्ला पुत्र जयप्रकाश शुक्ला, अंबरपुर के मजरे खटीक पुरवा के रहने वाले मगनू पुत्र हीरालाल, श्यामू और दुर्योधन पर वनविभाग अधिनियम तहत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर गाडी जब्ती और आरामशीन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

यहां भी हुई कार्यवाही

इससे पहले बुधवार को अमन सिंह पुत्र अम्बरीष बहादुर सिंह निवासी तरबगंज तहसील निवासी महादेवा को भी मनकापुर से गोहन्ना रोड पर दस बोटा साखू सागौन के जंगली लकडी साथ उनकी पिकअप को पकडा गया, उस मामले मे भी गाडी जब्ती सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है। तीसरा मामला मनकापुर क्षेत्र के पचपुती जगतापुर गांव के रहने वाले गिरजेंद्र बहादुर सिंह के गांव की लकडी अलग परमिट से काट रहे थे जिसको वनविभाग ने एसडीएम मनकापुर राजीव सक्सेना के निर्देशन में कार्यवाही किया। इन घटनाओं के बाबत टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने कहा कि कुल 70 बोटा लकडी बरामद हुआ है, जिसमे 50 बोटा ग्रामीण लकडी है, जो कि बिना परमिट के काटी गयी थी, वही लगभग 20 बोटा जंगली लकड़ी दो पिकअप के साथ मिली थी। सभी मामलों में वन विभाग के विभिन्न धाराओं तहत मुकदमा दर्ज कर पिकअप व ट्रैक्टर ट्राली जब्त करने की कार्रवाई हुई है । जंगल और अन्य प्रकार की अवैध लकड़ी काटने वालो का चिन्हित कर आगे कठोर कार्रवाई भी किया जाएगा। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे