Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खेत में मिले बाघ के पगचिन्ह, ग्रामीणों में दहशत

 


खेत में बाघ के पगचिन्ह देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत 

आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर एक बाघ आबादी के बीच आ पहुंचा। सुबह बाघ के आबादी के बीच पहुंचने की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब उन्हें बाघ के पगचिन्ह मिले। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।

मझगई के गांव बेला टापर में आबादी के पास स्थित खेतों में ग्रामीणों को बाघ के पगचिन्ह मिले। बता दें कि दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकल कर दुधवा के वन्य जीव आए दिन आबादी में पहुंच रहे हैं। पांच दिन पहले एक बाघ ने आवारा पशु को निवाला बना लिया था। वहीं बुधवार को सतीश राठौर के खेत में दो कुत्तों को बाघ ने निशाना बनाया। बुधवार की देर शाम को कन्दरहिया गांव के पास ग्रामीणों ने बाघ के पगचिन्ह दिखाई दिए। बाघ के पगचिन्ह देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे