गोंडा:वन माफियाओं में मचा हड़कंप, अवैध रूप से काट कर जा रहे सागौन से लदे ट्राली को वन विभाग ने पकड़ा | CRIME JUNCTION गोंडा:वन माफियाओं में मचा हड़कंप, अवैध रूप से काट कर जा रहे सागौन से लदे ट्राली को वन विभाग ने पकड़ा
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:वन माफियाओं में मचा हड़कंप, अवैध रूप से काट कर जा रहे सागौन से लदे ट्राली को वन विभाग ने पकड़ा

Top Post Ad



 






पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

गोंडा। मुखबिर खास के सूचना पर वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से काट कर जा रहे सागौन की लकड़ी को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है।

बताते चलें कि क्षेत्र में वन विभाग जहां वन माफियाओं को पकड़ने के लिए तत्पर रहता है, वही बन माफिया भी वन विभाग से आंख मिचौली खेलने से बाज नहीं आते हैं। जिससे हरे पेड़ों पर अवैध रूप से कटान कर माफिया मालामाल होते रहते है। सूत्र बताते हैं कि बन माफिया विभाग को चकमा देने के लिए कई बार कम पेड़ो के परमिट लेकर अधिक पेड़ो पर आरा चला देते है। जिससे पर्यावरण के साथ साथ राजस्व का भी बड़ा नुकसान होता है।

मंगलवार को वन विभाग ने मुखबिर खास के सूचना पर अवैध रूप से काट कर ले जा रहे सागौन के लकड़ी को ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़ लिया। जिससे वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी जंगल क्षेत्र अंतर्गत माफियाओं पर लगातार वन विभाग कारवाई कर वन की सुरक्षा मे जुटा हुआ है। वन विभाग द्वारा लगातार गश्त कर रहा है, मंगलवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने बालेश्वर गंज रोड के पास से एक ट्रैक्टर ट्राला पर लदकर जा रही लकडी को पकड़ कर रेंज ले आएं है । वन विभाग के अधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि मुखबिर के सूचना आधार पर लकडी मय ट्रैक्टर ट्राला पकडा गया है । करीब 50 बोटा सागौन लकडी लदी है। छानबीन कर कारवाई की जाएगी, सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई है, यह सभी लकडी गांव की है वन विभाग अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जंगल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गश्त बढा दिया गया है। वन विभाग द्वारा एक सप्ताह मे करीब तीन मामले मे कई ताबड़तोड़ कारवाई से माफियाओं मे दहशत बना हुआ।



Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे