अभय शुक्ला
लालगंज प्रतापगढ़: विकसित भारत संकल्प यात्रा में जहां लोगों को घर द्वार पर सरकार की योजनाओं का फायदा मिल रहा है वहीं महिलाओं ने अपने गांव में मिली योजनाओं को सराहा और बताया कि उनको गांव में पहुंची यात्रा के दौरान अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान करवाया गया है। यात्रा लक्ष्मणपुर ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों में पहुंची जहां प्रशासनिकअधिकारियों के साथ-साथ भाजपा नेताओं ने शिरकत करते हुए विभिन्न विभागों की स्टालों का अवलोकन किया और लाभार्थियों को सम्मानित लक्ष्मणपुर की कोठार मंगोल पुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष (समाजसेवी)संजय शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश-प्रदेश के गरीबों के दर्द को करीब से महसूस किया और समझा है। मंगलवार को प्रतापगढ़ जिला के विद्यालय कोठार मंगोल पुर गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के इस अवसर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद मिश्र स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर हरिश्चंद्र राजेश सुनीता वर्मा सहायक पंचायत अभिजीत पशु चिकित्सक अनिल कुमार दिनेश रजक जयकुमार सिंह कृषि विभाग प्रधान मथुरा प्रसाद भाजपा नेता संतोष जायसवाल अर्चना विश्वकर्मा आदि भी उपस्थित रहे। और वहां उपलब्ध करवाई जा रही सरकारी सेवाओं का अवलोकन भी किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ