अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। उदयपुर थाना के पूरे मिश्रन मुस्तफाबाद गांव में मंगलवार सुबह हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिवार के लोग अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गये। इसकी जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। मामले में भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। उदयपुर थाना के मिश्रन का पुरवा मुस्तफाबाद निवासी अटठाईस वर्षीय सुनील मिश्र उर्फ रामलला पुत्र दशरथ मिश्र दो जनवरी को ट्रैक्टर पर काम करने की बात कहकर घर से निकला था। रविवार को लालगंज कोतवाली के कैथौला गांव के पास सई नदी में उसका शव उतराया मिला था। इण्टरनेट मीडिया पर नदी में शव मिलने का वीडियो वायरल होने पर परिवार के लोगों को घटना की जानकारी हुई। पीएम के बाद सोमवार की रात शव घर लाया गया। मंगलवार सुबह परिवार के लोग हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग पर आक्रोशित हो उठे। इसकी जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर किसी तरह शांत कराया। इसके बाद परिवार के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार किया। इधर घटना को लेकर मृतक के भाई अंकित मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पूरे चौहान मुस्तफाबाद निवासी सनी सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह व पूरे बरबन निवासी खेलावन गुप्ता पुत्र रामेश्वर गुप्ता ने साजिश करके उसके भाई को घर से ले गये और हत्या करके शव को सई नदी में फेंक दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ साजिशन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। निरीक्षक विजयकांत सत्यार्थी का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, पीएम रिपोर्ट में डूबने से युवक की मौत की बात कही गयी है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ