Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूपीएससी 2023 के घोषित परिणाम में पूरेईश्वर नाथ की महिमा ने अर्जित की सफलता



परिवारीजनों व क्षेत्र में हर्ष का माहौल,बधाई देने वालों का लगा तांता

वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2023 का मंगलवार को अंतिम परिणाम देर शाम घोषित हुआ है। सदर के पूरे ईश्वरनाथ की महिमा मिश्रा ने सब रजिस्ट्रार के पद पर सफलता अर्जित कर क्षेत्र व जिले का गौरव बढ़ाया है।बेटी की सफलता पर परिवार जनों में जहां हर्ष का माहौल है वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बता दें कि महिमा के पिता सूर्य नारायण मिश्र जो आर्मी सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और मां सीमा मिश्रा गृहणी है।महिमा इंटरमीडिएट तक पढ़ाई अपने जिले बेल्हा में करने के बाद प्रयागराज चली गई जहां से स्नातक व विधि की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीपीसीएस की तैयारी करना शुरू किया। 



प्रथम प्रयास में सफलता न मिलने से महिमा ने हार नहीं मानी अपने संघर्ष को जारी रखा और दूसरे प्रयास में उक्त सफलता हासिल कर गौरव बढ़ाया है। महिमा तीन बहन और एक भाई है। बड़ी बहन साक्षी मिश्रा भी जहां प्रयागराज में रह कर तैयारी में कर रही है,वही दूसरी बहन चारु व छोटा भाई सिद्धार्थ उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं। महिमा के  इस सफलता पर परिवार के लोगों के साथ ही इलाके में खुशी का माहौल है।जानकारी पर अपना दल एस विधि प्रकोष्ठ के प्रांतीय महासचिव परमानंद मिश्र व सभासद सुनील दुबे सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने जहां पहुंचकर बेटी का मुंह मीठा करा खुशी जताते हुए बधाई दी। वहीं सदर के पूर्व विधायक अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल,समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य,जूबाए पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर त्रिपाठी ने भी फोन कर बेटी के सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं। वहीं जानकारी होने पर नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह पूरे ईश्वरनाथ पहुंच कर परिवारी जनो से मुलाकात करते हुए बेटी के सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए बेटी को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम भेंट कर बधाई दी।इस दौरान सगरा सभासद विनोद, विनोद शास्त्री एडवोकेट, हाजी, पिंटू, सभासद सुनील दुबे सहित आदि मौजूद रहे। महिमा मिश्रा ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजन को देते हुए कहा कि अभी लक्ष्य बाकी प्रयास जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे