वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ :प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर के अवसर पर वृद्धजन भी इस उत्सव में शामिल हो इसके लिए वृद्धाश्रम महुली में एक बैठक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वृद्धजनों के लिए 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्री राम चंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा को सभी वृद्धजन लाइव देखें एवं उत्सव मनाने की योजना बनाई गई। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि 22 जनवरी को प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा पर यह सहमति बनी है सुबह से ही वृद्ध दादा दादी सुंदरकांड का पाठ करेंगे। दोपहर 11 से 1:00 तक अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखेंगे। जिसके लिए एलइडी टीवी की व्यवस्था की जा चुकी है व शाम को 2100 दीपों से पूरा वृद्धाश्रम परिसर प्रकाशमय करके आतिशबाजी की जाएगी एवं प्रसाद वितरण होगा। पूरे वृद्धाश्रम की सजावट की जाएगी।वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने कहा कि यह उत्सव मनाने के लिए सभी वृद्धजन बहुत ही उत्साहित है इस आयोजन में वृद्धाश्रम परिवार पूरा भव्य उत्सव मनाने के लिए समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के साथ सहयोग कर रहा है। इस अवसर पर मानसिंह, अंबिका प्रसाद, शिव बाबू, सुरेश अग्रवाल, जय राम दादा, आदर्श कुमार, धर्मेंद्र, विवेक कुमार, सूरज कुमार, देवानंद, संतोष कुमार, छेदीलाल, गयादीन, रामलाल, सजीवन आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ