पलिया में श्री गुरु गोविंद जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।श्री गुरु गोविंद सिंह जी महराज के 357 वें प्रकाश उत्सव पर शहर स्थित गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय की महिला पुरुष व बच्चों ने हिस्सा लिया। पूरी संगत वाहेगुरु वाहेगुरु का उद्घोष करते चल रही थी।
बुधवार को गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा के तत्वाधान में शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में सबसे आगे सेवादार सड़क पर झाड़ू लगाते चल रहे थे। उनके पीछे सेवादार बच्चे फूलों की वर्षा कर रहे थे। उसके बाद पंच प्यारे तथा पंच प्यारों के पीछे गुरु की सवारी व शामिल संगत कीर्तन करते हुए चल रही थी। नगर कीर्तन स्टेशन रोड, भीरा रोड, बाईपास रोड, संपूर्णानगर रोड होते हुए चमन चौराहा होकर वापस गुरूद्वारे में पहुंची जहां उनका समापन किया गया। इस दौरान जगह जगह पंडाल लगाकर सेवादारों ने बिस्किट के पैकेट, चाय, काफी आदि वितरित किए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आरती यादव कोतवाल विवेक उपाध्याय व चौकी इंचार्ज प्रशांत श्रीवास्तव पुलिस बल से साथ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ