पुलिस ने 8.885 किलो पीली धातु का सोना और चार लाख 27 हजार रुपए समेत अन्य समान किया बरामद
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कैंट पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने नकली सोना बेचने के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 13 सदस्यों को 8 किलो से ज्यादा नकली सोने के साथ गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नकली सोना के कारोबारी का एक गैंग चल रहा था जो लोगों को झांसा देकर नकली सोने को बेचने के लिए असली सोने का भी प्रयोग करते थे। जिससे सोने की परख करने वाला भी इनके झांसे में आ जाए।
इस तरह से देते थे झांसा
आरोपियों के बाबत व्हाइट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि पकड़े गए बदमाश नकली सोना की बिक्री करने के लिए लोगों को यह कहकर झांसा देते थे कि उन्हें खुदाई के दौरान सोना मिला है, जिसे वह उसे बेचना चाहते हैं। सोने का सौदा करने के बाद आरोपी खरीदार को पहले असली सोने का दाना देते थे, जब खरीदार परख करने के बाद आरोपियों पर विश्वास कर लेता था तब सौदेबाजी करते थे।सोने की सौदाबाजी होने पर वे खरीददार को दूसरे जनपद में लाकर ठगी करने का काम करते थे। इस तरह का ही एक मामला रेलवे स्टेशन के पास हुआ था, पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ छः लाख रुपए की ठगी हुई है। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। जिसमे पुलिस ने तेरह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम को दो हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
आरोपियों के गिरफ्तारी में कैंट थाना प्रभारी रणधीर मिश्रा, SOG प्रभारी मधुनाथ मिश्रा, दरोगा मनीष कुमार यादव, महेश कुमार चौबे, नितिन श्रीवास्तव, निरीक्षक रविंद्र चौबे, हेड कांस्टेबल अरुण यादव, कांस्टेबल गणेश शंकर पांडे, हेड कांस्टेबल मोहसिन खान, दीपक सिंह, वीरेंद्र तिवारी, कांस्टेबल संजीत यादव, जयप्रकाश यादव, शिवम राय, महिला कांस्टेबल ज्योति सरोज, आशीष कुमारी और आरती यादव शामिल रही।
आरोपियों के कब्जे से हुआ बरामद
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 8.885 किलो पीली धातु का सोना चार लाख 27 हजार रुपए नगद 12 कूटरचित आधार कार्ड एक मतदाता पहचान पत्र 8 एंड्राइड मोबाइल 7 कीपैड मोबाइल और एक प्लास्टिक का झूला भी बरामद किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ