Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गाँव की मेधा शक्ति लहरा रही सफलता का शानदार परचम: प्रमोद



अभय शुक्ला 

लालगंज,प्रतापगढ़: गांव की मेधा शक्तियां शहरी क्षेत्र की शिक्षा प्रणाली को चुनौती दे रहीं हैं। उक्त बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य सभा मे विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी दलापट्टी स्थित शिद्धाश्रम पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में कही। वर्तमान शिक्षा व्यवस्था के तहत ग्रामणी अंचलों में संचालित इंगिलश तथा हिंदी मीडियम स्कूलों की तुलना शहरी क्षेत्र के स्कूलों से करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि गांव की मेधा शक्तियां आज शहर के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़े बच्चों के सामने चुनौती पेश कर रही हैं। उन्होंने अपनी तथा विधायक मोना की तरफ से स्कूल को हर तरह का सहयोग दिये जाने का ऐलान करते हुए को जोड़ने वाले मार्ग पर इंटरलॉकिंग लगवाए जाने की घोषणा की। इससे पूर्व प्रमोद तिवारी लालगंज सांगीपुर के अनेक कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से सम्बोधित करते हुए विधायक मोना ने कहा कि क्षेत्र को स्वास्थ शिक्षा सड़क और बिजली पानी जैसी मूल भूत सुविधाओ से सुसज्जित करना उनकी प्राथमिकता में उनकी तथा उनके पिता प्रमोद तिवारी का सपना रहा है उसी के दृस्तगत इन क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता देते हुए स्कूल कॉलेजों को विकसित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संयोजन प्रबंधक प्रियंका मिश्रा तथा संचालन राजहंस शुक्ल ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू एराधे श्याम मिश्रएरिंकू सिंह परिहारए अशोक द्विवेदीएभगवती प्रसाद तिवारीए आशीष उपाध्यायए रोहित सिंहएअवधेश सिंहएत्रिभु तिवारीएअमर बेदर्दीए राजू मिश्रएबड़ेलाल तिवारीए महेंद्र सिंहए दृगपाल यादव मौजूद रहे। इसके पहले उन्होने बेलहा गाँव पहुँचकर पूर्व प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह के निधन पर शोक जताया। लालगंज, सागीपुर , ननौती में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। दौरे में लालगंज प्रमुख अमित सिंह, नगर पंचायत चेयरपर्सन प्रतितिधि संतोष द्विवेदी, छोटेलाल सरोज आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे