माध्यमिक शिक्षा के उन्नयन तथा शिक्षा में नवाचार व वैज्ञानिक पद्धतियों की प्रभावी प्रयोग के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु हुए सम्मानित
डीएम खीरी व मुख्य विकास अधिकारी सदर विधायक ने संयुक्त रूप से दिया प्रस्सति पत्र
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी:आज बहुत ही गौरव का दिन है कि अपने जिले में केवल एक ही विद्यालय सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शुभाषनगर पलिया कलां खीरी के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह को जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह व लखीमपुर सदर के विधायक योगेश वर्मा के द्वारा माध्यमिक शिक्षा के उन्नयन तथा शिक्षा में नवाचार व वैज्ञानिक पद्धतियों की प्रभावी प्रयोग के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु सम्मान दिया गया जिसमें जिले के समस्त अधिकारी गण मौजूद रहे जो कि वास्तव में पलिया क्षेत्र के लिए बड़े गौरव का क्षण है।
यह सम्मान मेरे विद्यालय के आचार्य आचार्या कर्मचारी व प्रबंध समिति के लोगों के अतुलनीय योगदान के लिए मिला।
सम्मान मिलने के पश्चात प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने कहा इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए प्रबंध समिति के अधिकारी गण एवं सदस्य व आचार्य एवं आचार्या विद्यालय के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष चंद कुमार जैन व विद्यालय के प्रबंधक राम बच्चन तिवारी का विशेष योगदान रहा है सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ