रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के लिए आई महिलाओ के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली पड़ रही भीषण ठन्ड में चद्दर की जगह रजाई उपलब्ध करवाई गई जिससे गर्भवती महिलाओ को कोई परेशानी ना हो और ठन्ड से निजात मिल सके।बताते चले की तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक नवनीत सिंह गौरव ने एक अनूठी पहल करते हुए इस भीषण ठन्ड में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओ को अपने तरफ से रजाई उपलब्ध करवाई है जिससे महिलाओ को ठन्ड से निजात मिल सके और सभी महिलाए सुरक्षित रहे।वही प्रसव के लिए उमरीबेगमगंज व खानपुर से आई महिलाओ ने पूछने पर बताया की पतला चद्दर पहले था जिससे ठन्ड लगती थी और हमारी बात कोई सुनने वाला भी नही था पूरी रात इस भीषण ठन्ड में चद्दर के सहारे बितानी पड़ती थी लेकिन अधीक्षक ने बहुत सराहनीय कार्य किया है अब अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाली सभी महिलाओ को रजाई उपलब्ध होगी और ठन्ड से निजात मिलेगी जिससे हम लोग बहुत खुश है व सुरक्षित रहेगी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज के अधीक्षक नवनीत सिंह गौरव ने बताया की इस समय भीषण ठन्ड पड़ रही है लोग घरो के अन्दर रजाई में रहते है फिर भी ठन्डी लग जाती है वही अस्पताल मे साधारण से चद्दर में महिलाओ को कैसे ठन्ड से निजात मिलती होगी इसी सोच से अपने निजी खर्चे से रजाई उपलब्ध करवाई है जिससे प्रसव के लिए आई महिलाए सुरक्षित रहे और ठन्ड से निजात मिल सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ