Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तरबगंज:धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस



रमेश कुमार मिश्र

तरबगंज गोण्डा।भीषण शीतलहर व ठन्ड में ठिठुरते हुए बच्चो ने स्कूल में पहुँच कर प्रभातफेरी निकाली व झन्डारोहण हुआ फिर बच्चो का मुख मीठा कराया गया कई स्कूलो में डीजे के साथ रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया सरकारी संस्थानो में भी झन्डारोहण किया गया। 

बताते चले की गणतंत्र दिवस का समारोह स्कूलो व सरकारी संस्थानो में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया झन्डारोहण के बाद राष्ट्रीय गीत हुआ उसके बाद सभी अतिथियों व संस्थान के कर्मियों का मुख मीठा कराया गया।

वनविभाग तरबगंज रेंज के परसदा आफिस में वनक्षेत्राधिकारी ज्योतिर्मय शुक्ला नें पहुँच 8.30पर झन्डारोहण किया व सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी और सभी को इस अवसर पर इमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने की शपथ दिलाई और कहा की आज के ही दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था जिसके आधार पर हम सभी लोग कार्य कर रहे है।इस अवसर पर वनक्षेत्राधिकारी ज्योतिर्मय शुक्ला के साथ रेंज के सभी कर्मचारी मौजूद थे। 

वही स्कूलो मे छोटे छोटे बच्चे इस भीषण शीतलहर व ठन्ड में ठिठुरते हुए स्कूल पहुँचे जहाँ बच्चो के साथ प्रभात फेरी निकाली गई और झन्डारोहण किया गया बच्चो ने राष्ट्रीय गीत गाकर लोगो का मन मोह लिया कही कही स्कूलो में डीजे के साथ रंगारंग कार्यक्रम किया गया जो पूरे दिन चलता रहा अलाव की व्यवस्था ना होने से बच्चे ठिठुरते रहे। तरबगंज व बेलसर क्षेत्र के किसी भी सार्वजनिक स्थल चौक चराहो पर अलाव की व्यवस्था नही की गई जिससे आने जाने वाले लोग अलाव ढ़ुढ़ते नजर आये।यही नही तहसील परिसर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,विकासखंड परिसर में भी अलाव की व्यवस्था नही की गई थी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे