रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डीएम गोण्डा नेहा शर्मा ने किया न्याय की उम्मीद में काफी संख्या में पहुँचे फरियादियों ने शिकायत की।
बताते चले की 20जनवरी को जिलास्तरिये तहसील दिवस का आयोजन तरबगंज तहसील में किया गया जिसकी अध्यक्षता डीएम गोण्डा नेहा शर्मा ने किया डीएम के आने की भनक मिलते ही न्याय की उम्मीद में काफी संख्या में पहुँचे फरियादियों नें अपनी समस्याओ को लेकर शिकायत की जिस पर डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियो को निस्तारण का आदेश दिया।
शिकायत के क्रम में नगरपंचायत तरबगंज के बार्ड न.15से सभासद राजीव पाण्डेय नें शिकायती पत्र डीएम को देते हुए कहा की वार्ड 15तरबगंज बाजार से जुड़ा हुआ है जिसकी नियमित सफाई नही होती है और इस समय पड़ रही शीतलहर व भीषण ठन्ड में कही भी अलाव की व्यवस्था नही की गई है सरकारी नल खराब पड़े हुए है जिसकी रिबोरिंग नही की जारही है व बाजार बासियों के घरो के ऊपर से नंगे बिजली के तार दौड़ रहै है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।
वही तहसील के अधिवक्ता महेश कुमार यादव ने शिकायत करते हुए कहा की तहसीलदार तरबगंज के न्यायालय पर नामांतरण का बाद दायर किया था जो दुर्गेश कुमार आदि बनाम धर्मराज निवासी दुर्जनपुर घाट परगना नबाबगंज का था जिसकी फाईल पेशकार ने गायब कर दी है अब ना फाईल मिल रही है नाही कोई आदेश हुआ है। इसी तरह कई मामले आये सभी में कार्यवाही का अस्वासन देकर वापस किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस की हकीकत देखने पहुँचे देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त ने भी फरियादियों की समस्याओ को सुनकर उनका समय सीमा के अंदर निस्तारण का आदेश सम्बन्धित अधिकारियो को दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम गोण्डा नेहा शर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एसडीएम तरबगंज भरत भार्गव सहित जिले के सभी विभागो के अधिकारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ