कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने मंगलवार को खमरिया थाने का औचक निरीक्षण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया,निरीक्षण के दौरान एसपी ने शिकायती पत्रों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण पर जोर देते हुए अभिलेखों के सही ढंग से रख रखाव व साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
मंगलवार दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा अचानक खमरिया थाने पहुंच गए,जहां थाने पर तैनात पुलिस कर्मी डियूटी पर तत्पर मिले। इस दौरान एसपी ने थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष,महिला हेल्प डेस्क,विवेचना कक्ष,मेस,थाना परिसर व आरक्षी बैरक का निरीक्षण किया। उन्होने महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को आने वाली महिला फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने थाने के अपराध रजिस्टर,आगंतुक रजिस्टर,ऑर्डर बुक न्यायालय,ड्यूटी रजिस्टर व नक्शा नौकरी का निरीक्षण कर सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। यही नहीं एसपी ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों की समीक्षा की और उनके निस्तारण का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होने ऑपरेशन दृष्टि के तहत थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक कैमरे लगवाने व वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश थानाध्यक्ष निराला तिवारी को दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ