कमलेश
धौरहरा खीरी:धौरहरा एडीएम धीरेन्द्र सिंह ने आज तहसील में निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम डिमांस्ट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम मे तहसील मुख्यालय पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन डिमांस्ट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया है। इस केंद्र के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम की कार्यप्रणाली के संबन्ध में जागरूक किया जाएगा। कोई भी मतदाता अथवा आम नागरिक उक्त केंद्र पर जाकर ईवीएम,बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली से रूबरू होकर मतदान प्रक्रिया को समझ सकता है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में तहसील धौरहरा में मतदाताओं को ई0वी0 एम0 व वी0वी0पैट के प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम/अभियान का शुभारंभ उप जिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी न्यायिक शशिकांत मणि, तहसीलदार आदित्य विशाल,नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार यादव,राजस्व निरीक्षक रामचंद्र,स्टेनो सतेन्द्र कुमार,न्याय लिपिक फैयाज हुसैन व अन्य पटल सहायक उपस्थित रहे। इसके उपरांत उप जिलाधिकारी के द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वोटिंग की गई व मौके पर उपस्थित अन्य व्यक्तियों व अधिवक्ताओं द्वारा भी वोटिंग की गई। इस दौरान एसडीएम ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों से अपील कर कहा कि वह वोटिंग करके अनुभव प्राप्त करें व अन्य लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि डिमांस्ट्रेशन सेंटर आज से प्रारंभ होकर चुनाव की अधिसूचना आने तक क्रियाशील रहेगा। इस दौरान क्षेत्रवासियों से ईवीएम डिमांस्ट्रेशन सेंटर जाकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करने का अनुरोध किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ