आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी:नगर में दो दिवसीय प्रवास पर तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया कलां खीरी में भारतीय शिक्षा समिति विद्या भारती अवध प्रांत उत्तर प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक राम जी सिंह व सीतापुर संभाग के सम्भाग निरीक्षक सुरेश सिंह का प्रवास रहा। इसमें मां सरस्वती के पूजन एवं पुष्पार्चन के पश्चात सरस्वती वन्दना हुई। जिसमें प्रदेश निरीक्षक ने छात्र/छात्राओं से बोर्ड परीक्षा एवं सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा के विषय में में चर्चा की और उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सुझाव दिये। तत्पश्चात आचार्यों के साथ बैठक की गई जिसमें विद्या भारती के नियमों, उपनियमों एवं विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन हेतु वार्ता की अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने कराया। इस बैठक में विद्यालय के अध्यक्ष चाँद कुमार जैन, प्रबंधक राम बचन तिवारी, सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह, सहित विद्यालय के सभी आचार्य/आचार्या उपस्थित रहे।
इस बैठक के बाद विद्यालय द्वारा संचालित सरस्वती संस्कार केन्द्र निहालीपुरवा का अवलोकन एवं निरीक्षण करने पहुंचे संस्कार केन्द्र के छात्र/छात्राओं से बातचीत करते हुए विद्यालय के प्रबंधक द्वारा उपलब्ध कराई गई पाठ्य सामग्री कांपी, पेन , पेन्सिल रबड़, कटर व गर्म स्वेटर का वितरण, भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह, सीतापुर संभाग के सम्भाग निरीक्षक सुरेश, पलिया कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पलिया के नगर प्रचारक रणवीर सिंह , प्रबंधक राम बचन तिवारी, प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आचार्य धनुषधारी द्विवेदी, सुनीत मिश्र, संस्कार केन्द्र प्रमुख आचार्य ऋषि कुमार , अवनीश बाजपेयी, वीरेन्द्र बाजपेयी एवं निहालीपुरवा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ