कृष्ण मोहन
गोंडा:तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आकर तीन बाइक पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए गंभीर दशा में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थित को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल गोंडा रिफर कर दिया।
मामला गोंडा के खरगूपुर थाना क्षेत्र खरगूपुर श्रावस्ती मार्ग पर स्थित मस्जिदिया ईदगाह के पास तीन बाइक सवारों को अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक साथ ठोकर मार दिया। जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।घटना शनिवार शाम लगभग छः बजे क़ी है। बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ललक पुरवा गांव के रहने वाले बाइक सवार भूप नारायण यादव व उनका पुत्र रामनिवास तथा दूसरे बाइक पर सवार मनोज यादव पास के ही खरगूपुर क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव से गाय खरीद कर वापस घर जा रहे थे।वहीं तीसरे बाइक पर श्रवस्ती जनपद के श्रावस्ती मॉडर्न थाना क्षेत्र के मुस्काबाद गांव के रहने वाले विपिन तिवारी व खरगौरा गांव के विशाल मिश्रा खरगूपुर से अपने घर जा रहे थे।तीनों बाइक सवार खरगूपुर थाना क्षेत्र के खरगूपुर श्रावस्ती मार्ग पर मस्जिदिया ईदगाह के निकट पहुंचे ही थे कि श्रावस्ती की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने तीन अलग-अलग बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। जिससे तीनों बाइक पर सवार पांच लोग घायल हो गए। यहां यह भी बता दें कि तीनों बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए थे। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने भूप नारायण यादव व रामनिवास को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली सहित दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
वही इस बाबत थाना अध्यक्ष खरगूपुर ने बताया कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ