अभय शुक्ला
लालगंज-प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के लालगंज ब्लाक में विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से लगा विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर लगा। वता दें कि लालगंज ब्लाक में स्वास्थ्य शिविर के साथ विधवा, वृद्धा व दिव्यांग कल्याणकारी शिविर का भी विधायक मोना ने आयोजन कराया है।सरयू समाज कल्याण संस्थान की ओर से लगे स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का दिन भर स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।स्वास्थ्य शिविर में मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु चालीस रोगियों का भी चयन किया गया है।
सरयू समाज कल्याण संस्थान की ओर से लगे शिविर में प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जनप्रतिनिधियों की भी उत्साहजनक भागीदारी दिखी।क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के कल्याणकारी आयोजन को लेकर ब्लाक परिसर में जुटी भीड में सराहना के स्वर गूंजता रहा। शिविर में एक सौ सत्तावन मरीजों का मुंशीगंज अमेठी इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय व लालगंज ट्रामा सेण्टर तथा सीएचसी के विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।शिविर में विभिन्न रोगों से बचाव को लेकर जागरूकता भी दी गई।शिविर का विधायक मोना की ओर से लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी एवं टाउन एरिया चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने समारोहपूर्वक शुभारंभ किया।चिकित्सा विशेषज्ञ डा. सत्यप्रकाश मेहता तथा अधिकारियों ने शिविर की उपयोगिता पर डाला प्रकाश डाला।खण्ड विकास अधिकारी इंदु प्रकाश श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।
शिविर का संचालन विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय ने किया। स्वास्थ्य शिविर को लेकर ब्लाक परिसर में ठण्ड से बचाव के लिए विधायक आराधना मिश्रा द्वारा मरीजों व तीमारदारों के लिए जगह जगह अलाव की व्यवस्था करायी गयी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ