वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण में एक करोड़ दान देने वाले महादानी सियाराम उमरवैश्य को 22 जनवरी को प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था। आज समाज सेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में सीताराम धाम से सुबह स्वागत कर गाजे बाजे के साथ श्री हनुमान मंदिर चिलबिला में लाकर भव्य स्वागत किया गया। हनुमान मंदिर में स्वागत समारोह में माननीय सांसद संगम लाल गुप्ता ने सियाराम उमरवैश्य का भव्य स्वागत व माल्यार्पण कर अयोध्या के लिए रवाना किया।महादानी सियाराम जी ने श्री हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर आरती की। रोशनलाल उमरवैश्य एवं हनुमान भक्तों ने सियाराम उमरवैश्य जी के चरण पखार कर आशीर्वाद लिया।मंदिर समिति के महासचिव रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि चाचा सियाराम उमरवैश्य जी प्रभु श्री राम जी के मंदिर निर्माण में एक करोड रुपए देकर अपना जीवन धन्य कर लिया साथ ही जिले प्रदेश देश और उमरवैश्य समाज का भी मान बढ़ाया है।जिससे हम सब आज अपने आप को गौरवान्वित समझ रहे हैं। आज जिले के प्रबुद्ध लोगों व चिलबिला हनुमान मंदिर के भक्तों ने भव्य स्वागत कर पांव पखार कर आशीर्वाद लिया। चाचा जी 2 दिन पहले जाने वाले थे हमारे अनुरोध पर चिलबिला हनुमान मंदिर पर श्री राम चरण पादुका स्वागत में शामिल हुए और आज स्वागत कर उनको अयोध्या के लिए रवाना किया गया।
महादानी सियाराम उमरवैश्य ने कहा कि प्रभु श्री राम जी हमें अपने साथ जोड़ लिए मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं। 2018 में जब दान दिया था शायद सबको विश्वास नहीं रहा होगा कि हमारे दिए रुपए मंदिर बनने के काम आएगा। क्योंकि कोर्ट का फैसला उस समय नहीं हुआ था। आज हमारी हर मनोकामना पूरी हो रही है आज रोशनलाल उमरवैश्य के द्वारा इतना बड़ा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया मैं प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना करता हूं कि इनके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखें। इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, सूरज उमरवैश्य, रामगोपाल, सत्य प्रकाश केडिया, प्रमोद कुमार, छेदीलाल, राम अजोर वैद, सोनू महाराज, शनि महाराज, आशीष कुमार, सूरज, आदर्श कुमार, देवानंद, संतोष कुमार, डॉ0 वी0पी0 सिंह, राजेश बहादुर सिंह, डॉ0 के0 एम0 सिंह, त्रिभुवन लाल, विवेक कुमार, अमन गुप्ता, श्याम बाबू, राकेश कुमार, विजय बाबू, प्रभात कुमार आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ