वायरल वीडियो
गोंडा:शायराना अंदाज में सिपाही का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सिपाही रिश्वत लेते हुए गुनगुना रहा है कि “मांगो उसी से जो दे दे खुशी से, कहे न किसी से”, की शायरी को गुनगुनाते हुए सिपाही रिश्वत ऐंठ रहा है।
वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि उक्त वीडियो उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत नगर कोतवाली में तैनात एक सिपाही के द्वारा पासपोर्ट के कागजात का वेरिफिकेशन करने के नाम पर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी ने पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। इसके बाद पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन के लिए नगर कोतवाली पहुंच गया। पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के उपरांत रिपोर्ट लगाने के लिए आवेदक को फोन करके कोतवाली बुलाया। जहां पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर सिपाही ने आवेदक से हजार रुपए सुविधा शुल्क की मांग की। लेकिन तब आवेदक ने रिश्वत देने से मना कर दिया। जिससे सिपाही ने भी रिपोर्ट लगाने से मना कर दिया। इसके दूसरे दिन नगर कोतवाली में तैनात सिपाही अजय यादव ने फोन करके आवेदक को फिर से बुलाया। दूसरे दिन फिर आवेदक से एक हजार रूपए की मांग की गई। जहां युवक ने अपना पासपोर्ट वेरीफाई करवाने के लिए सिपाही को एक हजार रुपए दिया तो, लेकिन रुपए देते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
नही जमी शायरी
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही के खिलाफ महकमें जांच शुरू हो गया है।सिपाही ने शायराना अंदाज में रिश्वत लेते हुए जो शायरी कही, वह सिपाही के लिए जम नही पाई, फीकी पड़ गई, वीडियो वायरल कर लोगों ने सिपाही के शायरी वाले मंसूबे पर पानी फेर दिया।जिससे पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत लेने का मामला उजागर हो गया।
वीडियो दृश्य
वायरल वीडियो में सिपाही पर पत्र पर लिखा पढ़ी करते हुए, आवेदक से बात करता है जिसमें कहता है कि हमारे लायक और कुछ सेवा, तब आवेदक कहता है नहीं साहब बस इतना ही, जिसमें सिपाही और आवेदक के बीच लेनदेन संबंधित बात होती है जहां सिपाही कहता है कि जो इच्छा हो उतना ही दे दो,तब आवेदक पांच सौ रुपए देता है, तब सिपाही कहता है कि पांच सौ रुपए तो बड़े साहब ही ले लेंगे, पांच सौ हमको मिलता हैं। पंद्रह सौ रुपए लगते है।
बोले नगर कोतवाल
वही इस बाबत नगर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, मामले में जांच चल रही है, पासपोर्ट वेरीफिकेशन पूर्णतया निशुल्क है। इसमें यदि किसी प्रकार से ऐसी बात सामने आती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ