कमलेश
खमरिया खीरी:भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को क़स्बा खमरिया के ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में छात्र छात्राओं ने भगवान राम,लक्ष्मण व माता सीता की अद्भुत झांकी प्रतुस्त कर सभी का मन मोह लिया वही दूसरी ओर पूर्व विधायक के गांव रायपुर बेल्तुआ गांव में विधायक पुत्र की अगुवाई में बुल्डोजर पर निकाली गई शोभा यात्रा लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी रही।
शनिवार को क़स्बा खमरिया के ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रबन्धक मोहन लाल शर्मा,प्रधानाचार्य इसराज अली एवं पूनम वर्मा की अगुवाई में छात्र छात्राओं ने राम,सीता,लक्ष्मण के किरदार निभाकर अद्भुत झांकियां पेश कर सभी का मन मोह लिया।इस दौरान भगवान श्रीराम के भक्ति गीतों के साथ सूर्पनखा का नाटक सभी में चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान प्रस्तुत झांकियों में छात्रा नेहा सिंह,स्नेहा वर्मा,राधिका,खुश प्रीत,अनुष्का,साक्षी,दिव्या, आराध्या, वंशिका,आन्या, अंशी सिंह,अंकिता मिश्रा ने अहम रोल अदा किए।
बुल्डोजर पर निकली शोभा यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र
ईसानगर की ग्राम पंचायत रायपुर बेल्तुआ में पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के जेष्ठ पुत्र राजीव अवस्थी उर्फ लालू भैया की अगुवाई में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुल्डोजर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जहां रामजानकी,लक्ष्मण,वशिष्ठ,राधा कृष्ण की झांकियों के साथ बुल्डोजर लोगों में आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इस मौके पर राजीव अवस्थी उर्फ लालू भैया,आनंद किशोर अवस्थी, गिरजा शंकर शुक्ला,सागर अवस्थी , आशुतोष तिवारी,सनत शुक्ला के साथ गांव के सम्भ्रांत व्यक्ति व युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ