अर्पित सिंह
गोंडा: गुरु जी के धमकी से डर कर शिष्य घर छोड़कर भाग गया। नाबालिक बेटे के गायब हो जाने से पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। बेटे को खोजने के लिए पिता दर-दर भटक रहा है। मामले को लेकर पीड़ित पिता ने स्थानीय पुलिस में गुहार लगाते हुए शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
क्राइम जंक्शन से बात करते हुए पीड़ित पिता सुरेश चंद्र ने दूरभाष पर बताया कि उनका लड़का स्थानीय विद्यालय में पढ़ता था। विद्यालय में पढ़ाने वाले गुरुजी से लड़के का ट्यूशन लगवा दिया था। हाल ही में बेटी की शादी करने के उपरांत आर्थिक स्थिति में गिरावट आ गया, जिससे छात्र के ट्यूशन का फीस नहीं भर सका। ट्यूशन के फीस को लेकर विचार बनाया था कि तीन-चार महीने की फीस इकट्ठा होने के बाद बोर्ड परीक्षा से पहले अदा कर दिया जाएगा। लेकिन स्कूल में गुरुजी छात्र को फीस के लिए आए दिन प्रताड़ित किया करते थे। पीड़ित पिता ने यह भी बताया कि आरोपी शिक्षक ने छात्र को यह भी धमकी दी थी कि आगामी परीक्षा से पूर्व मिलने वाला प्रवेश पत्र उसे नहीं दिया जाएगा और बोर्ड एग्जाम में उसको नंबर भी नहीं मिलने दिया जाएगा। छात्र के पिता ने बताया कि स्कूल से आने के बाद लड़के ने यह सारी बातें पिता को बताई थी।
खरगूपुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कस्बे के दर्जी मोहल्ला पश्चिमी के रहने वाले सुरेश चंद्र पुत्र राधेश्याम ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका 16 वर्षीय पुत्र देव कुमार उर्फ नितेश खरगूपुर स्थित एक विद्यालय में कोचिंग पढ़ने के लिए गया था। जहां शिक्षक संदीप मिश्रा ने लड़के को परेशान किया एवं जीवन बर्बाद करने की धमकी दी। जिससे उसका लड़का कहीं भाग गया। पीड़ित पिता के शिकायती पत्र पर खरगूपुर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
वही इस बाबत खरगूपुर थाना प्रभारी ने दूरभाष पर बताया कि पीड़ित पिता के शिकायती पत्र पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शिक्षक पर छात्र को फेल करने की धमकी देने का आरोप है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ