Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा के विद्यालयों में शीतलहर के दृष्टिगत बढ़ी छुट्टी, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल


पं श्याम त्रिपाठी 

गोंडा।जनपद में भीषण शीत लहर के चलते ठंडी अपने चरम पर है। शीत लहर के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने  कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में छुट्टी घोषित की है। वहीं इस भीषण ठंड में कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों को विद्यालय जाना होगा, सीनियर कक्षा के छात्रों के पठन पाठन के समय में बदलाव किया गया है।

बता दें कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के समस्त बोर्ड जिसमे परिषदीय विद्यालयों, सहायता प्राप्त स्कूलों, मान्यता प्राप्त स्कूलों, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड से संचालित समस्त स्कूलों के जूनियर कक्षाओं को बीस जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है। वही सीनियर कक्षा के छात्र छात्राओं के पठन पाठन के समय में बदलाव करते हुए दस बजे सुबह से लेकर तीन बजे तक विद्यालय संचालन की अनुमति दी है।

22 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के समस्त जूनियर कक्षाओं को आगामी 20 जनवरी दिन शनिवार तक के लिए बंद किया है। वही 21जनवरी को रविवार   विद्यालयों में अवकाश का दिन है। आगामी 22 तारीख को पहले से ही अयोध्या धाम स्थित श्री राम जन्म भूमि में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी घोषित की जा चुकी है। इस प्रकार से 22 जनवरी तक विद्यालय बंद रहेंगे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे