Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आधी रात तक पत्नी से मोबाइल पर की चैटिंग, फिर फंखे से लटक की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज



डेस्क:अपने सास की मोबाइल से पति ने पत्नी से चैट करना शुरू किया जो देर रात तक चलता रहा। चैटिंग में पत्नी ने पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए कहा कि मेरा तुम्हारे साथ कोई रिश्ता नहीं रह गया है। तुम एक साल से मुझे बच्चा नहीं दे सके. तुम्हारे अंदर बच्चा पैदा करने की क्षमता नहीं है। इन बातों से प्रताड़ित होकर पति इतना आहत हुआ कि उसने रात्रि में फांसी का फंदा लगाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मामले में पीड़ित पिता ने अपने बहू, समधन और बहू के दो भाइयों के खिलाफ न्यायालय में गुहार लगा कर मुकदमा दर्ज कराया है।

 उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद अंतर्गत बस्ती थाना क्षेत्र के मोहल्ला मड़वा नगर के रहने वाले राकेश कुमार पुत्र स्व• रामसरन लाल श्रीवास्तव पीड़ित पिता ने दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्ष 2022 के 18 फरवरी को उसके पुत्र अंकुर श्रीवास्तव का विवाह थाना कोतवाली क्षेत्र के खीरीघाट भटेलवा निवासी स्व भानु प्रताप श्रीवास्तव के पुत्री अंकिता श्रीवास्तव से हुआ था।दोनों लोगों का संबंध लगभग 04 माह तक ठीक-ठाक था।

नौकरी के सिलसिले में बाहर रहता था पति 

अंकुर श्रीवास्तव नोएडा में जेनपैक्ट प्राइवेट कंपनी में प्रोसेस एसोसिएट के पद पर कार्यरत था। महीने में 15 दिन नोएडा में रहकर काम करता था तथा 15 दिन घर पर रहकर कंपनी का कार्य करता था । जिससे युवक की पत्नी, पति के ऊपर नोएडा या दिल्ली में साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगी। लेकिन पति ने माता पिता के बीमारी का हवाला देकर मना कर दिया। जिससे पत्नी नाराज रहने लगी, आए दिन झगड़ा होने लगा।

पत्नी ने पति से बनाई दूरी

पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी बहू उसके पुत्र के 15 दिन में घर पर वापस लौटने के बाद उसके साथ नहीं रहती थी। अगर रहती भी थी तो अक्सर झगड़ा किया करती थी। आरोप है कि पुत्रवधू की मां व उसके दोनो भाई, पत्नी को पति के साथ नोएडा या दिल्ली में रहने के लिए दबाव बनाते थे।

ससुराल में युवक की हुई पिटाई

पीड़ित पिता का आरोप है कि बीते वर्ष जून में उसकी पुत्रवधू अपने भाई को बुलाकर उसके साथ अपने मायके चली गई। 11 अगस्त को जब पीड़ित का पुत्र वापस घर आया और 13 अगस्त को अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल गया तब वहां पर ससुराल वाले मिलकर उसे मार पीट दिया। जहां कहा गया कि अब उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहेगी, तलाक दे देगी। पीड़ित पिता का आरोप है कि इन सब बातों का उसके पुत्र पर बुरा प्रभाव पड़ा।

पत्नी से चैटिंग के बाद लगाई फांसी

आरोप है कि उसका पुत्र ससुराल से दुखी होकर घर आकर अपने कमरे में लेट गया। रात के लगभग 9:00 बजे से अपने पत्नी के मां की मोबाइल पर अपने पत्नी से चैटिंग करना शुरू किया। जो रात के लगभग 12:30 बजे तक चलता रहा। आरोप है कि इस चैटिंग में पत्नी ने पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर दिया, कहा कि अब मेरा तुम्हारे साथ कोई रिश्ता नहीं रह गया है। बहू ने चैटिंग में अपने पति से कहा कि तुम एक साल से मुझे बच्चा नहीं दे सके. तुम्हारे अंदर बच्चा पैदा करने की क्षमता नहीं है। इन बातों से प्रताड़ित होकर पीड़ित के पुत्र ने रात्रि में फांसी का फंदा लगाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया।

माननीय न्यायालय के आदेश के अनुसार पीड़ित पिता के शिकायती पत्र पर बस्ती पुलिस ने आरोपी पुत्रवधू, समधन और पुत्रवधू के दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे