Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:अयोध्या में रामोत्सव को लेकर आने जाने वालों के लिए बदले गए रास्ते, इन रास्तों से होगी सुगमता



पं बीके तिवारी 

 गोंडा।मकर संक्रांति पर जनपद में होने वाले पसका मेला के साथ 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामोत्सव के दृष्टिगत जनपद में सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों सहित यातायात पुलिस के साथ बैठक करते हुए जनपद के विभिन्न रूटों को डायवर्जित करके तीन अलग-अलग भागों में बांटते हुए प्लान जारी किया गया है।

रूट डायवर्जन प्लान

14.01.2024 को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक 22.01.2024 को रात्रि 22.00 बजे तक जनपद *गोण्डा क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था प्लान 

 उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत दिनांक-14.01.2024 को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक 22.01.2024 को रात्रि 22.00 बजे तक ऐसे भारी एवं माल वाहक वाहन जिन्हें गोण्डा से नवाबगंज होकर जनपद अय़ोध्या, बस्ती, सन्तकबीर नगर, गोरखपुर, अम्बेडकर नगर आदि को जाते है उन्हें पुलिस चौकी दर्जीकुँआ से ही मोतीगंज-मनकापुर मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे। जनपद बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर व अम्बेडकर नगर जाने हेतु निम्न तीन मार्ग निर्धारित किये गये है

रूट-ए जो वाहन दर्जीकुआँ से डायवर्ट किये जायेंगे, उन्हें झिलाही रेलवे क्रासिंग होते हुए मनकापुर-उतरौला रोड, डुमरियागंज होकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।

 रूट-बी जो वाहन दर्जीकुआँ से मोतीगंज-मनकापुर मार्ग से डायवर्ट किये जायेंगे उन्हें मोतीगंज, मनकापुर-मसकनवाँ बाजार, बभनान होकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।

रूट-सी जो वाहन दर्जीकुआ से मोतीगंज-मनकापुर मार्ग से डायवर्ट किये जायेंगे उन्हें आवश्यकता प्रतीत होने पर मनकापुर- कोल्हमपुर मार्ग होते हुए लोलपुर पुल की तरफ डायवर्ट कर जनपद बस्ती को प्रस्थान करेंगे ।

यदि कदाचित वाहन दर्जीकुआँ पुलिस चौकी व वजीरगंज होकर नवाबगंज पहुँचते है उन्हें कोल्ड स्टोरेज तिराहा नवाबगंज से ही तरबगंज-परसपुर-कर्नलगंज होकर बाराबंकी के रास्ते अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे। तथा जो वाहन थाना वजीरगंज क्षेत्र के है और उन्हें अयोध्या, बस्ती व अम्बेडकर नगर जाना है, ऐसे सभी वाहनों को टिकरी मोड़ वजीरगंज से ही मनकापुर रोड डायवर्ट कर गन्तव्य को प्रस्थान कराया जाएगा।इसी प्रकार जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती से चलकर गोण्डा के रास्ते जनपद अय़ोध्या को जायेगें ऐसे सभी वाहनों को उतरौला-मनकापुर के रास्ते कोल्हमपुर होते हुए लोलपुर की तरफ डायवर्ट करेंगे।वन्ही यदि नवाबगंज-तरबगंज व परसपुर मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है, तो ऐसी दशा में रगडगंज पुलिस चौराहे थाना तरबगंज से ही वाहनों को गोण्डा शहर की तरफ डायवर्ट करेंगे। तथा ऐसे भारी वाहन जो उतरौला-बलरामपुर से लखनऊ जाना चाहते है, उन्हें जानकीनगर पुलिस चौकी (थाना इटियाथोक) से ही डायवर्ट कर आर्यनगर, कटरा बाजार व कर्नलगंज होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे । यह डायवर्जन गोण्डा शहर क्षेत्र में वाहनों के दबाव बढ़ने पर प्रभावी रहेगा ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे