बाबा घुईसरनाथ धाम में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर जागरुकता अभियान
अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। राम नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर रविवार को पौराणिक धाम बाबा घुईसरनाथ में श्रद्वालुओं ने राम तारक मंत्र का सामूहिक जाप किया। वहीं श्री राम चरित मानस राष्ट्रीय ग्रंथ सरंक्षा जागरुकता के तहत एकादशी पर समिति के संयोजक सहित तीन पदाधिकारी सूर्योंदय से सूर्यास्त मौन व्रत उपवास धारण किये दिखे। श्रद्वालुओं ने कार्यक्रम के संयोजक ज्ञान प्रकाश शुक्ल की अगुवाई में श्रीराम तारक मंत्र का जाप करते हुए श्रीराम चरित मानस, श्रीमद्भगवत गीता, व श्री वाल्मीकीय रामायण ग्रंथ का विधि विधान से पूजन किया। दिनभर हुए धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्वालुओं का उत्साह बना दिखा। संयोजक ज्ञान प्रकाश शुक्ल व सह संयोजक विपिन शुक्ल तथा सई आरती के संयोजक शिव नारायण शुक्ल ने मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ की मान्यता की मॉग को लेकर दिनभर का मौन उपवास किया। बाबा धाम के महंथ मयंक भाल गिरि तथा पं वीरेन्द्र मणि के साथ आचार्य समूह के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भगवान भोलेनाथ तथा श्रीरामलला व श्री द्वारिकाधीश के साथ अभियान से जुड़े पदाधिकारियों ने सई माता की भी भब्य आरती उतारी। जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने किया। कार्यक्रम के दौरान मौन व्रती साधको ज्ञान प्रकाश शुक्ल, शिवनारायण शुक्ल, विपिन शुक्ल का धाम में युवा समाजसेवी अंकुर सिंह,अतुल मिश्रा,आलोक सिंह व शिवम सिंह ने श्रीरामनाम पट्टिका व मालर्यापण कर सम्मानित भी किया। अधिवक्ता संतोष पाण्डेय ने समिति के संकल्प प्रस्ताव का वाचन किया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, प्रमोद शुक्ला, विनोद मिश्रा, दिनेश सिंह, मुन्ना तिवारी, इं० रमेश शुक्ल, शिव कुमार शर्मा, विनय जायसवाल, अंकुर सिंह, अतुल मिश्र, मुरलीधर तिवारी, पंकज शुक्ल, मुन्ना शुक्ल, नामवर सिंह, गिरिजाशंकर पांडेय, गीता सिंह, राजकुमार मिश्र, राकेश तिवारी 'गुड्डू' आदि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्यदेव आराधना आरती व समापन संध्या वंदना आरती से हुआ। संयोजक ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि वर्षो की तपस्या पर प्रभु राम अपने भवन विराज रहे हैं ऐसे में एक दिन मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ की मान्यता की यह तपस्या भी प्रभु पूर्ण करेगें। आभार प्रदर्शन अघिवक्ता सुमित त्रिपाठी ने किया। आयोजन में देवी देवताओं के जयघोष के साथ श्रीराम जय जय राम की भी बाबा धाम में मनमोहक गूंज दिखी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ