वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: श्री हनुमान मंदिर चिलबिला पर प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले आयोजन की आज समीक्षा की गई। मंदिर की सजावट का कार्य शुरू हो गया है मंदिर को फूल मालाओं से सजाया जा रहा है। विद्युत झालरों से पूरा परिसर प्रकाशमय करने की तैयारी आज से शुरू हो गई है।मंदिर समिति के महासचिव रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि 21- 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी बैठक हनुमान भक्तों ने आज की। पूरे मंदिर परिसर की सजावट फूल मालाओं से विद्युत लाइट झालरों से की जा रही है। कल 21 जनवरी को सुबह 9:00 से श्री सीताराम संगकीर्तन पाठ का शुभारंभ होगा। जो 22 तारीख को सुबह 11:00 बजे तक चलेगा। 11:00 बजे से 1:00 तक अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण सभी भक्तगण देखेंगे। 1:00 बजे से 5:00 तक भजन कीर्तन एवं 5:00 बजे 5100 दीपों से पूरे परिसर को प्रकाशमय कर 6:00 बजे महा आरती होगी। 7:00 से आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भक्तों द्वारा आयोजित है।कार्यक्रम प्रभारी सुरेश अग्रवाल ने सभी भक्तों से अनुरोध किया कि सभी धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचकर प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर व प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखकर पुण्य के भागीदार बने। कार्यक्रम में तन मन धन से लगे हनुमान भक्त सुरेश अग्रवाल, सूरज उमरवैश्य, रामगोपाल, सत्य प्रकाश केडिया, प्रमोद कुमार, छेदीलाल, सोनू महाराज, शनि महाराज, आशीष कुमार, सूरज, आदर्श कुमार, देवानंद, संतोष कुमार, त्रिभुवन लाल, विवेक कुमार, अमन गुप्ता, श्याम बाबू, राकेश कुमार, विजय बाबू, प्रभात कुमार आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ