खमरिया पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए चालक व वाहन की खोजबीन की शुरू
कमलेश
खमरिया खीरी:यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही ऐरा गांव निवासी दो सगी बहनें गुरुवार को सुबह खमरिया-बसढ़िया मार्ग पर उस समय हिट एंड रन का शिकार हो गई जब दोनों बहनें क़स्बा खमरिया से कोचिंग कर अपने घर जा रही थी। जहां बीच रास्ते मे अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली ने उन्हें पीछे से रौंद दिया जिसमें छोटी बहन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई,वही बड़ी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है।जिसकी सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष ने घायल को अस्पताल भेजकर चालक समेत ट्रेक्टर ट्राली की खोज युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है।
गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे क़स्बा खमरिया में ऐरा बाल विद्या मंदिर के पास स्थित कंपटीशन कोचिंग में पढ़कर घर जा रही ग्राम ऐरा निवासी सगी बहनें ममता राज (18) व महिमा राज (20) पुत्री विनोद कुमार उर्फ गुड्डू को पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद कर फरार हो गया। जिसमें छोटी बहन ममता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही बड़ी बहन महिमा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने घायल महिमा को अस्पताल भेजकर फ़रार हुए चालक समेत ट्रैक्टर ट्राली को युद्ध स्तर पर खोज शुरू कर दी। वही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर विधिक कार्रवाई जारी रख मौके पर पहुचे परिजनों को सांत्वना देते हुए हर सम्भव मदद व दोषी चालक का जल्द ही पता लगाकर कार्रवाई का अस्वासन दिया है।
घटना की जानकारी पाकर पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने परिवार का बंधाया ढांढस
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुचे ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार दीपू की भी परिवार की चीखपुकार देख कर आंखे भी नम हो गई,जिन्होंने परिवार को ढांढस बंधवाकर स्वास्थ्य महकमे से घायल महिमा के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी न होने का अनुरोध कर परिवार को हर सम्भव सहयोग करने का अस्वासन दिया है।
इण्टर पास कर दोनों बहनें पुलिस बनने का संजोए थी सपना
इण्टर की पढ़ाई पूरी कर दोनों बहनें यूपी पुलिस में सेवा देने को लेकर कड़ी मेहनत कर हाल ही में निकली पुलिस भर्ती में फार्म सम्मिट कर परीक्षा की तैयारी कर रही थी,जिनका पूरे तनमन से परिजन सहयोग कर क़स्बा खमरिया में स्थित एक कंपटीशन कोचिंग में एडमिशन दिलवाकर मजबूती से तैयारी करवा रहे थे,पर किसी को यह आभाष नहीं था कि अचानक अनहोनी में उनका सपना बिखर जाएगा। फ़िलहाल अचानक हुए दर्दनाक हादसे के बाद ऐरा गांव समेत आस पड़ोस के गांवों में भी गमगीन माहौल बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ