अर्पित सिंह
गोंडा:घर से रामलीला देखने निकली किशोरी प्रेमी के साथ फरार हो गई देर रात तक रामलीला देखकर वापस नहीं लौटी तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कहीं सुराग न लगा।
गोंडा जनपद के नवाबगंज थाना अंतर्गत एक गांव में रामलीला का आयोजन हो रहा था। 15 जनवरी की शाम 17 वर्षीय किशोरी रामलीला देखने के लिए घर से निकली और अपने प्रेमी संग फरार हो गई। रामलीला समाप्ति के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तब पर जनों ने किशोरी को तलाशना शुरू किया। इसी दौरान पीड़ित पिता को किशोरी के प्रेम प्रसंग की बात पता चली। मामले में पीड़ित पिता ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
नवाबगंज पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित पिता ने कहा है कि गांव में रामलीला मंचन कार्यक्रम चल रहा था। जिसे देखने के लिए उसकी 17 वर्षीय पुत्री 15 जनवरी की शाम घर से निकली थी, देर रात तक वापस घर नहीं लौटी, तब उसकी तलाश करने लगा, रामलीला समाप्त हो जाने के बाद भी लड़की का कही अता-पता नहीं चल सका । ज्ञात हुआ है कि बस्ती जनपद के छावनी थाना अंतर्गत बिक्रमजोत के मजरे नरसिंह गांव के रहने वाला अनुराग दूवे पुत्र ओम प्रकाश दूबे विगत दिनों से गांव में प्लम्बरिंग का कार्य करता था, उसने पीड़ित के घर में भी प्लम्बरिंग का कार्य किया था। वह पीड़ित की लड़की से मोबाइल पर बाते भी करता था। पीड़ित पिता ने विश्वास जताया है कि विपक्षी अनुराग दूबे ही उसके पुत्री को बहला-फुसला कर आशनाई एवं शादी करने के उद्देश्य से भगा ले गया है। पीड़ित पिता ने छान-बीन में पाया है कि अनुराग दूबे भी अपने घर पर नही है। अनुराग के माँ-बाप व अन्य परिजनों को इस घटना की पूरी जानकारी है, लेकिन वे कोई भी बताने को तैयार नहीं हैं।
वही इस बाबत नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ