कमलेश
धौरहरा खीरी। सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हो रहा है और इस मौके पर क्षेत्र में मौजूद सभी मंदिरो की साफ सफाई व गांव गांव से राम यात्रा निकलने का दौर जारी है। शिक्षा संघर्श मोर्चा फाउण्डेशन के अवाहन पर राम भक्तो द्वारा लीलानाथ शिव मंदिर परिसर से राम यात्रा निकाली गई जो कई गांवों का भ्रमणशील रही व कस्बे के पडोस से केशवापुर ग्राम से राम भक्तो द्वारा राम नाम रैली निकाली गई जो धौरहरा के रामबाटिका धाम से हनुमान मंदिर सिसैया चौराहे तक रही। खमरिया व ईसानगर में भी राम भक्तो द्वारा निकली यात्रा सेमरिया स्थिति हनुमान मंदिर पर समापन हुआ। जिसमें शिक्षा संघर्ष फाउंडेशन के राष्ट्रीय सयोंजक जितेंद्र दीक्षित, अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप शर्मा, जिला युवा अधिकारी राजहंस मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी उपेंद्र मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक सिंह, लवप्रीत सिंह, कलविंदर सिंह, बलराम पाण्डेय, विनोद जायसवाल,राजू चौरसिया पवन जायसवाल पवन शुक्ला अनुराग मिश्रा शिवसागर मिश्रा अजय शुक्ला न राजू चौराशिया बलराम पांडे उपस्थिति रहे।
सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए कफारा स्थिति लीलानाथ शिव मंदिर, रामबाटिका धाम, रामनवमी मंदिर, हलवाई मंदिर,मठधारी मंदिर शिव मंदिर ब्लाक परिसर,शिव मंदिर किसान सेवा समिति, नागेश्वर महादेव मंदिर शिव मंदिर कोतवाली परिसर,काली माता मंदिर,ठाकुर द्वारा मंदिर,देवी स्थान माताथाना मंदिर,शिवाला शुक्ला वार्ड, नर्मदेश्वर शिव मंदिर शुक्ला वार्ड,गायत्री मंदिर सरोजनी नगर,नारायणेश्वर महादेव मंदिर जुगुनुपुर धौरहरा, हनुमान मंदिर सिसैया चौराहे, हनुमान मंदिर सेमरिया,शिव मंदिर थाना परिसर ईसानगर आदि में साफ सफाई व सजावट आदि दिखाई दी।इन धार्मिक स्थलो पर सुंदर काण्ड पाठ समेत धार्मिक आयोजन चलते दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ