Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर हुए भण्डारों में रामभक्तों ने चखा प्रसाद



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की महक सोमवार को दिन भर रामभक्तों के भण्डारों में भी सुगंधित दिखी। बाबा घुइसरनाथ धाम में हुए भण्डारों में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा। लालगंज में रायबरेली रोड पर समाजसेवी संजय सिंह के संयोजन में हुए भण्डारे में भक्तों ने पंक्तिबद्ध देर शाम तक प्रसाद ग्रहण किया। यहां संगीताचार्य डॉ. बच्चाबाबू वर्मा की सुरलहरी में हुए भजन कार्यक्रम में चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, मोनू पाण्डेय, दिनेश सिंह, अखिलेश सिंह, राकेश तिवारी गुडडू आदि रहे। श्रीहनुमत निकेतन पर हुए भण्डारे का संयोजन वज्रघोष ओझा, जय कौशल, बबलू पटवा, कन्धई पटवा, संतोष पटवा ने किया। चौक पर हुए भण्डारे का संयोजन पूर्व सभासद ज्ञानचंद्र मोदनवाल, विजय मोदनवाल ने किया। वहीं चौक पर ही रजत मोदनवाल, पवन जायसवाल, संदीप मोदनवाल व चंदन कौशल के संयोजन में भण्डारे का आयोजन हुआ। सांगीपुर वार्ड के विद्या मंदिर मार्ग पर रतनवीर बाबा धाम पर विनोद सोनी तथा रवीन्द्र विश्वकर्मा व हरिमोहन यादव के संयोजन में भण्डारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा। प्रतापगढ़ रोड पर शिक्षक दीपक पाण्डेय तथा चन्द्रमा पाण्डेय के संयोजन में भण्डारे में श्रद्धालुओं की उत्साहजनक भीड़ दिखी। लालगंज के हर्षपुर कोटवा गांव में मां विन्ध्याचल धाम में प्रधान विद्युत मिश्र के संयोजन में सुन्दरकाण्ड तथा दीप महोत्सव हुआ। दूरसंचार कालोनी में सभासद सोनू शुक्ला के संयोजन मंे प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया गया। रोडवेज बस स्टेशन के समीप व्यापारी नेता विनय जायसवाल गबलू के संयोजन में भण्डारे में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे