अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत के पूरे हरिकिशुन वार्ड निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक एवं वयोवृद्ध समाजसेवी रामदुलारे द्विवेदी 98 का गुरूवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया। स्वर्गीय रामदुलारे पूर्व प्रधान बृजेश द्विवेदी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता संजय द्विवेदी के दादा भी थे। निधन की जानकारी मिलते ही शिक्षक विधायक एवं दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के चेयरमैन उमेश द्विवेदी दिवंगत पूर्व प्रधानाध्यापक के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक जताया। वहीं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने स्व. रामदुलारे द्विवेदी के शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र में दिये गये बहुमूल्य योगदान को अविस्मरणीय ठहराया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में सभासदों, व्यापारियों व अधिवक्ताओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भी रामदुलारे द्विवेदी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, विकास मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, संतोष पाण्डेय, राकेश तिवारी, राजकुमार मिश्र, विमलेश नारायण तिवारी, दिनेश सिंह, शिक्षक नेता अभिमन्यु सिंह, विधायक प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, केडी मिश्र, सिंटू मिश्र, राहुल मिश्र, उमाशंकर मिश्र, आचार्य राजेश मिश्र, संजय सिंह, विकास पाण्डेय, पूर्व प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ