Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रीमियर लीग का हुआ समापनए छेंमर सरैंया ने जीता फाइनल का मुकाबला



अभय शुक्ला 

लालगंज,प्रतापगढ़: लक्ष्मणपुर ब्लॉक के कटैया नेवादा मे कटैया प्रीमियर लीग का हुआ भव्य समापन सांसद ने विजेता व उपविजेता टीम को दिया पुरस्कार। शनिवार को देर शाम तक चले फाइनल मुकाबले में छेमर सरैया  की टीम ने मारी बाजी। 11 जनवरी से शुरु हुए मुकाबले में कुल 34 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें फाइनल का मुकाबला छेंमर सरैंया व कटकावली के मध्य खेला गया जिसमें छेंमर सरैंया की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण  करते हुए कटकाबली को निर्धारित 12 ओवरो में 100 रनो पर रोक दिया । लक्ष्य का पीछा करते हुए छैमर सरैया  की टीम ने आखिर ओवर में चार विकेट खोकर रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल किया। फाइनल मुकाबले में शानदार 58 रनो का योगदान करते हुए विनय को मैन ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार हासिल किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलेत हुए सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा कि खेल से एक तरफ जहां पर आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है वहीं पर खेल से स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है । आयोजक राजेश सिंह तूफान की तरफ से विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता टीम को 15 नगद देकर उत्साहवर्धन किया गया ।मैन ऑफ द मैचएए को दिया गया । मैच में कमन्ट्री अमित सिंह व पवन सिहं ने किया । निर्णायक की भूमिका में सुनील सिंह व सचिन रहे। स्कोरर का कार्य सागर सिंह व सत्यम सिंह ने किया । कार्यक्रम का आयोजन राजेश सिंह तूफान ने किया। इस मौके पर दिनेश सिह, राघवेन्द्र पाण्डेय, अयाज अहमद, रवि सिंह, अवनीश सिंह, प्रमोग सिंह, संतोष कुमार, माजिद खान, प्रवीण सिंह, तेजबहादुर सिंह आदि रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे