Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लाखों के नगदी सहित बैंक मैनेजर गायब, पूरा मामला जानकर होगी हैरानी



अखिलेश्वर तिवारी 

बैंक मैनेजर अपने ही बैंक रखे लाखों की नगदी को गायब कर खुद गायब हो गया। सुबह पहुंचे बैंक कर्मी ने नगदी के स्थित का जायजा लिया तो उसके होश उड़ गए। उसने मैनेजर से संपर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। रकम बड़ी थी, वह खुद को रोक नहीं सका, मैनेजर के आवास तक जा पहुंचा, जहां मैनेजर साहब ताला बंद कर गायब थे। आनन फानन में बैंक कर्मी ने शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ।

मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद अंतर्गत गैंडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के इटई रामपुर के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा से जुड़ा हुआ है। जहां शाखा प्रबंधक डुप्लीकेट चाबी का प्रयोग कर बैंक में रखें 18 लाख रुपए गायब कर खुद भी गायब हो गया। अन्य बैंक कर्मियों के सामने बैंक सहायक ने कैश खोला तो होश फाख्ता हो गए।

ईटइ रामपुर शाखा के कार्यालय सहायक पीयूष शर्मा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक सूरज कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 1 जनवरी को शाखा प्रबंधक बिना किसी सूचना के कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। शाखा प्रबंधक से फोन पर संपर्क करने पर उनका मोबाइल बंद मिला। तब उनके अस्थाई निवास पर जाकर पता किया गया तो, वहां ताला लगा मिला। मामले में कार्यालय सहायक में सर्वप्रथम क्षेत्रीय कार्यालय को घटना से अवगत कराया। कार्यालय सहायक का आरोप है कि 30 दिसंबर को शाखा का सोलर बंद हो जाने के कारण कैश बंद करने में विलंब हो रहा था। इसी दौरान शाखा प्रबंधक ने कार्यालय सहायक से यह कहते हुए दूसरी चाबी भी ले ली कि अभी ऋण रिकवरी आना है। आप जाइए काफी देर हो गया है मैं कैश बंद कर दूंगा। मैनेजर के कहने पर सहायक ने कैश मिलान कर Cash Balance Book पर हस्ताक्षर कराने के पश्चात शाखा प्रबंधक को कैश की दूसरी चाभी दे दी।

1 जनवरी को क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मी विवेक कुमार राय राहुल सिंह एवं एवं शाखा प्रबंधक शाखा कार्यालय शाखा गैंडास बुजुर्ग अजय सिंह यादव के सामने शाखा सादुल्लाह नगर से प्राप्त डुप्लीकेट चाभियों से कैश खोला गया। कैश की गिनाई की गई तो, कैश में अट्ठारह लाख सैतालिस हजार पांच सौ रुपया कम मिला। मामले में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, शाखा-ईटंई रामपुर के कार्यालय सहायक पीयूष शर्मा ने शाखा प्रबंधक सूरज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे