पर्स पाने वाले व्यापारी ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर ढूंढा पर्स मालिक
पर्स में 14 हजार रुपए की नगदी व अभिलेख थे मौजूद।
आनंद गुप्ता
पलिया निवासी युवा व्यापारी को पैसे भरा एक पर्स मिला, सोशल मीडिया पर डालकर गरीब को पर्स वापस किया।
पलियाकलां-खीरी।बकाया बिजली का बिल जमा करने जा रहे एक गरीब का पर्स रोड पर गिर गया। पर्स में 14 हजार रुपए की नगदी सहित कुछ अभिलेख रखे हुए थे। पैसा जमा करते समय पर्स ना मिलने पर गरीब परेशान हो गया। उधर पैसों से भरा पर्स एक युवा व्यापारी को मिल गया। व्यापारी ने पर्स व पैसे से संबंधित मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया। कुछ समय बाद पैसों का असली मालिक मौके पर जा पहुंचा जिसे युवा व्यापारी ने पर्स वापस कर दिया। गरीब ने युवा व्यापारी की ईमानदारी को प्रणाम करते हुए उनका आभार जताया।
शहर के मोहल्ला माहीगिरान निवासी जीशान मोहम्मद पुत्र ईशान शुक्रवार की सुबह अपना बकाया बिल जमा करने के लिए हाइडिल जा रहा था। पैंट की पीछे जेब में रखा पैसों से भरा पर्स अचानक रोड पर गिर गया और जीशान को पता तक नहीं चल सका। हाइडिल पहुंचने पर जब उसने पैसा जमा करने के लिए पर्स निकालने का प्रयास किया तो उसकी पर्स जेब में नहीं थी। उधर भीरा रोड पर युवा व्यापारी व भाजपा नेता सुनील गुप्ता के छोटे भाई को एक पर्स मिला। पर्स देखने पर उसमें पैसे व आधार कार्ड सहित कुछ अभिलेख उसे दिखाई दिए। पर्स में पैसा होने का मैसेज युवा व्यापारी ने व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से सोशल मीडिया पर डाल दिया। किसी तरह मैसेज जीशान के पास पहुंचा। मैसेज मिलते ही जीशान व्यापारी की दुकान पर जा पहुंचा जहां व्यापारी के द्वारा ससम्मान जीशान का पैसों से भरा पर्स सुपुर्द कर दिया गया। इस तरह युवा व्यापारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए समाज को एक अच्छा संदेश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ