Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली जाएंगी धौरहरा तहसील के गांव समैसा की पूनम



कमलेश

धौरहरा खीरी।धौरहरा क्षेत्र के लिए गर्व का पल है क्षेत्र के गांव समैसा की पूनम देवी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र भेजकर बुलाया गया है । जहां उनके खाने रहने की व्यवस्था करने के साथ ही राष्ट्रीय महत्व के स्थलों का दौरा भी करवाया जाएगा।

कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस में गणमान्य अतिथि के रूप में धौरहरा तहसील के गांव समैसा में रहने वाली पूनम देवी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड देखने का केंद्र सरकार से निमंत्रण मिला है। जिसको लेकर पूनम देवी व उनके पति प्रमोद कुमार खुशी में झूमते हुए दिल्ली जाने की तैयारी में जुट गए है। इस दौरान प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जी से मन की बात कार्यक्रम में शामिल हो चुकी उनकी पत्नी पूनम देवी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने का जबसे ही निमंत्रण पत्र मिला है उसी समय से गांव में खुशी का माहौल है। साथ ही यह भी बताया कि उन्हें 26 जनवरी को वीआईपी गैलरी में बैठाकर गणतंत्र दिवस की परेड देखने के साथ साथ 27 व 28 जनवरी को बतौर विशेष मेहमान अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लेने का भी मौका मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे